Data Entry से घर बैठे कैसे करें Earning कैसे करें?

Data Entry: जैसे कि हम देख रहें हैं, आजकल सभी लोगों घर बैठे बहुत अच्छी earning कर रहें है। क्योंकि उन्हें तरीके पता है पैसे कमाने के ,हम सभी के पास फोन लैपटॉप होते हैं लेकिन हमें पता नहीं होता कि हमें शुरुआत कैसे करना है। 

तो हम आपको आज सबसे आसान तरीके के बारे में बताएंगे जिसे आप बहुत अच्छी earning कर सकते हैं बिना ज्यादा मेहनत के और साथ ही आपको इसमें बहुत सी चीजें सीखने को मिलेंगी जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहने वाली है , तो Data entry एक बहुत ही सिंपल, आसान सा प्रोसेस होता है जिसे आप अच्छी जॉब कर सकते हैं नहीं तो घर बैठे भी यही काम करके बहुत अच्छा कमा सकतें हैं, यह कम स्टार्ट करने के लिये आपको ज्यादा कुछ नहीं बस आपको टाइपिंग आना चाहिए अगर आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी है , आपकी टाइपिंग में गलतियां कम होती हैं,आप बहुत जल्दी जल्दी से टाइप करते हो,यही क्वालिटी की आपको जरूरत है और आप इससे ही अच्छा कमान शुरू कर सकते हैं।

Data entry का प्रोसेसेस बहुत ही सिंपल और साधारण है जिसके बार में हम आपको आगे इस आर्टिकल में बताएंगे, जिससे आपको घर बैठे बिना ज्यादा मेहनत के अपनी अच्छी कमाई स्टार्ट कर सकतें हैं।

Data Entry क्या है?

Data Entry एक ऐसा प्रोसेसेस है जिसमें आपको कोई एक पूरा डाटा या कोई भी शीट देता है जिसमें  डाटा आपको बना हुआ मिलता है लेकिन उस फॉर्म सही नहीं होता है , कुछ गलतियां या कोई गलत वर्क होता है ,तो उसी पूरे डाटा को आपको सही करना होता है ।

यह ज्यादातर आप घर बैठे या कही भी हो आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके इसपर कम कर सकतें हैं,आपको इसमें किसी कम्पनी का कोई डाटा मिल जाएगा, जिसमें आप एक्सेल का इस्तेमाल करेंगे और बहुत से ऐसे फार्मूले होते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही कम टाइम में बहुत सारे डाटा को भी थोड़े देर में ही बढ़िया कम कर सकते हैं और आपकी जानकारी के लिए बताए तो इसमें आप सॉर्ट का इस्तेमाल कर सकतें है जिससे आपको कम करने में बहुत ही आसानी होती है।

डाटा एंट्री के काम में आपको टाइपिंग, और सही फॉरमेट में पूरे डेटा को सेट करना होगा जो देखने में सिंपल और साधारण लगे ओर सभी को समझ भी आए,यही काम आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है और साथ ही आसान भी। 

आइए अब आपको डेटा एंट्री के बारे में सब जानकारी देते हैं।

आजकल डेटा एंट्री की जॉब्स हर कंपनी में होती है ,तो जितना अच्छा कम करना आपको आता होगा उतना ही अच्छा ओर बेहतर कामा सकते हैं आसानी से लेकिन इसमें आपको थोड़ा सी ध्यान देना होगा ।

Data Entry के लिए skills

  • Typing speed and accuracy: Data Entry में आपको अपने स्पीड पर बहुत फोकस करना होता हैं क्योंकि जितना अच्छा एक्सपीरियंस होगा आपका टाइपिंग में उतनी जल्दी आप कम कंप्लीट कर लेंगे और काफी सारे प्रोजेक्ट कंप्लीट कर सकतें हैं और वो भी बहुत ही जल्दी Data Entry में आपकी एक्यूरेसी बहुत अच्छी होनी चाहिए जिसे आपकी जानकारी भी बढ़ेगी और आप कोई भी कोई गलती भी नहीं कर पाएंगे जो कि बहुत ही अच्छी चीज है , इसलिए आपको दोनों चीजों में बेहरतीन होना पड़ेगा ।
  • Software और computer knowledge: Data Entry me apko अलग अलग तरह के सॉफ्टवेयर की knowledge होनी चाहिए क्योंकि आपको बहुत से सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ सकता है किसी प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने के लिए ,लेकिन उससे पहले आपको  एक सिंपल कम्प्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करना आना चाहिए ना क्यूंकि तभी आपके लिए सारे काम आसन होंगे ,इसमें अगर हम देखे तो जैसे कि MS Excel, spreadsheet,और भी बहुत से वेब रिलेटिड प्रोग्राम्स जो data entry में यूजफुल होते हैं,जो भी data Entry me काम करता है ,उस इनसबका इस्तेमाल करना अचना जरूरी होता है ।
  • Communication और problem solving:डाटा एंट्री ऑपरेटर को एक्सेल पर या किसी भी शीट पर कम करने के लिए प्रोबलेम solving स्किल्स आना जरूरी होता है, क्यूंकि तभी वो समझ पाते हैं कि सामने वाले को कैसे कम करके देना है और कितनी जल्दी  वो कम कंपलीट करके दे सकतें हैं, जिस हिसाब से वो पैसे के डिमांड के सकते हैं, तो यह बहुत ही जरूरी होता है।

Data Entry से पैसे कमाने के तरीके:

  • फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म: आजकल सबसे आसान होता है घर बैठे फ्रीलांसिंग करना क्यूंकि, यहां बहुत से लोग अपनी अपनी प्रोफ़ाइल बना के कम करना श्री करते है,ओर फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म में बहुत से प्लेटफार्म है जैसे ,upwork,fiverr freelance और Guru,in सभी वेबसाइट पर आप अकौना खुद का कम शुरू कर सकते हैं जो कि बहुत आसान होता है, यहां आपको अलग अलग कंपनियां कम देंगी जिसमें आपको बहुत अच्छा कम करना होता है जिससे आप अपना बहुत रैंक क्रिएट कर सकतें यह एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपने हिसाब से अपना काम कर सकतें हैं।
  • Online Data entry jobs: Online आपको काम करने में बहुत फायदे मिलेंगे क्योंकि आपको बहुत से अलग अलग वेबसाईट से काम करने को मिलेगा जिससे आप बहुत अच्छा कमा सकते हैं वो भी घर बैठे। बहुत सी कम्पनी अपना डेटा एंट्री का कम online hi post करती है जिससे आप काम कर सकते है और अच्छा कमा सकते हैं यहां आपको कंपनियों के वेबसाइट पर जाके अप्लाई करना होगा फिर आपको वो एक प्रोजेक्ट देंगे और उससे वो आपका  सारा स्किल्स देखंगे और वो आपको जॉब देंगे।
  • Online सर्वे और टास्क: बहुत सी वेबसाइट ओर कम्पनी आपको छोटे मोटे टास्क देती है  या कुछ सर्वे भरने को देती है। जिसमें आपको अपने data Entry ka भी कम करना होता है उससे आपको सही पैसा भी मिलता है ओर ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होती है  आपके जानकारी के लिए हम आपको कुछ ऐसे वेबसाइट भी बताते हैं जिस पर जाके आप कम भी कर सकते हो और  जो आसान है, Swagbucks और inboxDollars ये कुछ अच्छी वेबसाइट है

    Earning के लिए डेटा एंट्री एक शानदार तरीका है घर बैठे काम करने और पैसे कमाने का। यह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो अपने समय को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं और जिन्हें कंप्यूटर का थोड़ा बहुत ज्ञान है। अगर आपकी टाइपिंग अच्छी है और आपको बेसिक कंप्यूटर की समझ है, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।  इस काम में सफलता पाने के लिए समय, सही तरीके से काम करने की आदत और लगातार मेहनत की जरूरत होती है। अगर आप डेटा एंट्री से शुरुआत करना चाहते हैं, तो पहले छोटे और आसान कामों से शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे ज्यादा मुश्किल कामों की ओर बढ़ें।

Leave a Comment